[the_ad id='16714']

दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी 20 जुलाई से चलेगी

मुरादाबाद- 19 जुलाई। उत्तर रेलवे मुरादाबाद मण्डल के वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने बताया कि दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन 20 जुलाई से होगा और गाड़ी संख्या 19020 हरिद्वार-बांद्रा टर्मिनस जेसीओ 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने बताया कि रेल प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 20 जुलाई बुधवार को दरभंगा रेलवे स्टेशन से 13 बजकर 15 मिनट पर अजमेर के लिए गाड़ी 05537 दरभंगा अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल का संचालन किया जाएगा। यह गाड़ी 20 जुलाई को दरभंगा रेलवे स्टेशन से चलकर मुरादाबाद मण्डल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर 21 जुलाई को प्रातः 7:12 पर पहुंचेगी व 7:14 पर प्रस्थान करेगी। वहीं 21 जुलाई को रात्रि 22:05 पर अजमेर पहुंचेगी तथा अजमेर रेलवे स्टेशन से गाड़ी 05538 21 जुलाई को रात्रि 23:25 पर चलकर 22 जुलाई को 13 बजकर 15 मिनट पर मुरादाबाद मण्डल के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी तथा शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से समय 13:17 पर प्रस्थान करके 23 जुलाई को प्रातः 6 बजकर 50 मिनट पर दरभंगा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी 05537-05538 साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी के संचालन का लाभ मुरादाबाद मण्डल में शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन के यात्री भी उठा सकेंगे। गाड़ी संख्या 05537 का संचालन दरभंगा रेलवे स्टेशन से 20 जुलाई से 10 अगस्त तक सप्ताह में एक दिन तथा कुल चार फेरों में तथा गाड़ी संख्या 05538 का संचालन अजमेर रेलवे स्टेशन से 21 जुलाई से 11 अगस्त तक सप्ताह में एक दिन तथा कुल चार फेरे द्वारा किया जायेगा। गाड़ी 05537-38 के दरभंगा तथा अजमेर के मध्य दोनों तरफ से सीतामणी, बैरागनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा सीतापुर, शाहजहांपुर, मथुरा, अछनेरा, बांदीकुई, जयपुर, किशनगढ़ ठहराव रहेगें। उन्होंने बताया कि गाड़ी 19020 हरिद्वार –बांद्रा टर्मिनस जेसीओ 20 जुलाई को निरस्त रहेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!