लखनऊ- 09 नवम्बर। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से अप-डाउन में चलाई जा रही दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (05537/05538) की अवधि में विस्तार कर दिया है। 05537 दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 नवम्बर तक चलाई जाएगी। इससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे प्रशासन के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पहले से अप-डाउन में चलाई जा रही 05537/05538 दरभंगा-अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार किया गया है। 05537 दरभंगा-अजमेर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन अब 30 नवम्बर तक चलाई जाएगी। यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को अपराह्न 01:15 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन की रात 10:05 बजे अजमेर जंक्शन पर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 05538 अजमेर-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन अब 01 दिसम्बर तक किया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेन अजमेर स्टेशन से प्रत्येक गुरुवार को रात 11:25 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सुबह 06:50 बजे दरभंगा जंक्शन पर पहुंचेगी।
