कार्डिफ- 29 जुलाई। दक्षिण अफ्रीका ने रिले रोसौव और स्पिनर तबरेज़ शम्सी के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 58 रन से हराकर तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला में 1-1 से बराबरी हासिल कर ली।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। दक्षिण अफ्रीका को रीजा हैंड्रिक्स और क्विंटन डी कॉक ने तेज शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 3.4 ओवर में 39 रन जोड़े। डी कॉक को मोईन अली ने जेसन रॉय के हाथों कैच कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। डी कॉक ने 11 गेंदों पर दो चौंकों की बदौलत 15 रन बनाए। इसके बाद हैंड्रिक्स और रोसौव ने टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 12वें ओवर में 112 के कुल स्कोर पर रिचर्ड ग्लेसन ने हैंड्रिक्स को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। हैंड्रिक्स ने 32 गेंदों में 3 चौके और दो छ्क्के की बदौलत 53 रन बनाए। 15वें ओवर में क्रिस जॉर्डन ने हेनरिक क्लासेन (19) को आउट कर दक्षिण अफ्रीका को तीसरा झटका दिया। इसके बाद रोसौव और ट्रिस्टन स्टब्स ने दक्षिण अफ्रीका को कोई और नुकसान नहीं होने दिया। 20 ओवर की समाप्ती पर दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट पर 207 रन बनाए। रोसौव 55 गेंदों में 10 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 96 और ट्रिस्टन 12 गेंदों पर एक छक्के की बदौलत 15 रन बनाकर नाबाद लौटे।
208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम 16.4 ओवरों में 149 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड की तरफ से जॉनी बेयरस्टो ने 30, जोस बटलर ने 29, मोईन अली ने 28, जेसन रॉय ने 20 और लियाम लिविंगस्टोन ने 18 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और एंडिले फुलकवायो ने 3-3, लुंगी एन्गिडी ने 2 और कागिसो रबाडा व केशव महाराज ने 1-1 विकेट लिया।