पटना-12 सितंबर। बिहार के महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने इंडियन डेंटल एसोसिएशन की ओर से श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में आयोजित कार्यक्रम में दंत डॉ. दयानन्द दिनकर को दंत चिकित्सा क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है। दंत चिकित्सक डॉ. दयानन्द दिनकर मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड के परसाही गांव का रहने वाला है। उनकी पहचान बचपन से मेधावी छात्र के रूप में रहा है। चिकित्सक डॉ. दयानन्द दिनकर शिक्षक महेश कुमार सिंह के पुत्र और पूर्व प्रिंसिपल स्व.रघुवीर सिंह के पौत्र है। वे दरभंगा में बेंता स्थित सरयुग डेंटल कॉलेज के छात्र रह चुका है। महामहिम राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दंत चिकित्सक डॉ. दिनकर द्वारा रोगी को बेहतर ढंग से जबरा इलाज करने लिए उन्हें इंडियन डेंटल एसोसिएशन द्वारा प्रदत गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है। दंत चिकित्सक डॉ. दिनकर दंत चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने पर राज्यपाल द्वारा गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किए जाने पर उक्त कॉलेज के मेनेजमेंट,शिक्षक,उनके पिता महेश कुमार सिंह के अलावा डॉ. ओंकार नाथ सिंह,सुशील सिंह,दिलीप कुमार सिंह, धनश्याम सिंह सहित गणमान्य लोगों ने बधाई दी है।