तेलंगाना में अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है: राहुल

निजामाबाद-25 नवम्बर। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने निजामाबाद जिले के बोधन में चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया। इस मौके पर यहां आयोजित एक जनसभा में उन्होंने भाजपा और बीआरएस की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी काले कानून बनाकर किसानों को धोखा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है।

जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने मेरी संसद सदस्यता रद्द कर दी। उन्होंने मुझसे सरकारी घर भी छीन लिया। उन्होंने शिकायत की है कि केसीआर नरेन्द्र मोदी सरकार को हर तरह से सहयोग कर रहे हैं। वहां मोदी..यहां केसीआर वही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में केसीआर की गाड़ी पंक्चर हो गयी।

उन्होंने कहा कि राज्य में धनकुबेरों का राज जारी है। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम के नाम पर बड़ा घोटाला किया गया है। राहुल ने आरोप लगाया कि धरणी पोर्टल से विधायकों को जमीनें सौंपी जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि अमीरों और गरीब जनता के बीच युद्ध चल रहा है। उन्होंने कहा कि कालेश्वरम में एक लाख करोड़ का घोटाला हुआ है। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस गरीबों के लिए लड़ेगी। उन्होंने आलोचना की कि अगर उन्हें दोबारा सत्ता में लाया गया तो ज़मीनें हड़प करने वालो को जेल भेजेंगे और जमीनों को सरकार को लौटा दिया जाएगा ताकि उसका गरीबों के लिए वितरण हो।

उन्होंने कहा कि जिस स्कूल में केसीआर ने पढ़ाई की, उसे कांग्रेस पार्टी ने बनवाया था। कांग्रेस ने हैदराबाद को आईटी सिटी बनाया। मुख्यमंत्री की निंदा करते हुए राहुल ने कहा कि केसीआर सरकार के मंत्री लुटेरे हैं। शराब माफिया और भुदंडा केसीआर के परिवार में हैं।

राहुल ने आश्वासन दिया है कि पहली कैबिनेट बैठक में छह गारंटी लागू करने का निर्णय लिया जाएगा। राहुल ने आरोप लगाए कि भाजपा और भारत राष्ट्र समिति के बीच एक गुप्त समझौता है। भाजपा ने जो भी बिल रखा है, केसीआर ने उसका समर्थन किया।

उन्होंने आरोप लगाया कि केसीआर के खिलाफ एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया है। भाजपा और केंद्र सरकार केसीआर को सहयोग कर रही है। उन्होंने केंद्र में भाजपा और मोदी को हराने के लिए केसीआर और भाजपा को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना में केसीआर और दिल्ली में मोदी शासन कर रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस ने गाड़ी के टायर पंक्चर कर दिए हैं। बीआरएस ने हवा निकाल दी है। वे दिल्ली जाएंगे और मोदी को पंचर करेंगे। राहुल गांधी ने लोगों को तेलंगाना में उनकी सरकार को सत्ता में लाने का आह्वान किया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!