नई दिल्ली- 27 मार्च। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को पुत्री रत्न की प्राप्ति पर ट्वीट कर बधाई दी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। बिटिया रानी को खूब सारा दुलार एवं आशीर्वाद। ईश्वर आपके परिवार को सदा खुश रखें।
उल्लेखनीय है कि तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है। इसी ट्वीट को पोस्ट करते हुए केजरीवाल ने तेजस्वी को बधाई दी है।
