कुछ दिन पहले टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब्दुल का किरदार निभाने वाले अभिनेता शरद सांकला के सीरियल को अलविदा कहने की खबरें आई थीं। पहले ताे इस खबर पर खुद शरद सांकला काफी दिनाें तक चुप्पी साधे रखे रहे। उन्होंने कहा है कि ये खबर गलत है। उन्होंने साफ किया है कि वह शो नहीं छोड़ रहे हैं।
दरअसल, शो के नवीनतम एपिसोड में अब्दुल की अनुपस्थिति के कारण उनके शो छोड़ने की अफवाहें उड़ी थीं। इसी बीच शरद ने कहा कि, ‘यह खबर कि मैं शो छोड़ रहा हूं, पूरी तरह से झूठी है। मैं कहीं नहीं जा रहा हूं और मैं इस कार्यक्रम का हिस्सा हूं। इस सीरियल की कहानी ये है कि फिलहाल इसमें मेरा किरदार नहीं है, लेकिन अब अब्दुल जल्द ही वापस आ रहा है।’ शरद ने कहा, ‘यह साजिश का हिस्सा है। यह बहुत प्यारा और लंबे समय तक चलने वाला शो है। मुख्यतः क्योंकि मैं अपने किरदार के लिए जाना जाता हूं, यह एक बड़ा अवसर है। मैं यह शो क्यों छोड़ूंगा? मैं शो छोड़ने के बारे में सोच भी नहीं सकता।’
मेरे परिवार की तरह है टीम—
अब्दुल ने आगे कहा कि नीला टेलीफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस मेरे परिवार की तरह है और निर्माता असित मोदी मेरे कॉलेज के दोस्त हैं। मैं इस शो को छोड़ने के बारे में कभी नहीं सोचूंगा। जब तक यह कार्यक्रम चलता रहेगा, मैं इसका हिस्सा रहूंगा।’ आज के एपिसोड की बात करें तो गोकुलधाम के लोग अब्दुल की वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’