मधुबनी- 11 मार्च। पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने एक दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर मधुबनी के युवक की तमिनलाडु में हत्या खबर के बारे में जानकारी देते हूए बताया कि इस खबर का पुलिस अधीक्षक तिरुपूर तमिलनाडु द्वारा खंडन किया गया है। उन्होने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है। उन्होंने बताया कि हत्या को लेकर कुछ न्यूज चैनलों एवं समाचारपत्र द्वारा जो खबरें चलाई जा रहीं हैं, वह पूरी तरह भ्रामक एवं तथ्यहीन हैं। इसमें कोई सत्यता नहीं हैं। मालुम हो कि एक दैनिक अखबार में मधुबनी के युवक की तमिलनाड़ु में हत्या की खबर प्रमुखता से प्रकाषित हुई थी। खबर में जिले के देवधा थाना क्षेत्र अन्तर्गत पिठवाटोल इनरवा वार्ड संख्या-09 निवासी रामभजन मुखिया के 30 वर्षीय पुत्र शंभू मुखिया की तमिलनाडु के पल्लीपालम में हत्या कर दी गई। वह मछली खरीदने बाजार गया हुआ था। इसी दौरान उसकी हत्या करने की का जिक्र था। जबकि उसने आत्माहत्या की है।