पटना- 19 मार्च। तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट संबंधी फर्जी वीडियो को वायरल कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बिहार में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस मामले में एक और युवक की गिरफ्तारी की गई है। यह मुजफ्फरपुर का रहने वाला है।
बताया जा रहा है की तमिलनाडु साइबर क्राइम की टीम मामले में मुजफ्फरपुर के सदर थाने रविवार को पहुंची थी। वहा सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्र से मिलकर मामला अवगत कराया।
इसके बाद सदर थाने की पुलिस के सहयोग से इलाके में छापेमारी की गई। जहा मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार तमिलनाडु के त्रिपुर थाना में आरोपी के खिलाफ साइबर क्राइम का मामला दर्ज है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सदर थाना क्षेत्र के उपेंद्र सहनी रूप में हुई है। जिसकी गिरफ्तारी सदर थाना की पुलिस के सहयोग से तमिलनाडु पुलिस ने की हैं।
उपेंद्र सहनी पर तमिलनाडु मामले में वीडियो वायरल करने का आरोप है। इसी मामले में तमिलनाडु पुलिस ने यह कार्रवाई की हैं। गिरफ्तार आरोपी को आज मुजफ्फरपुर कोर्ट में पेश किया गया है। इसके बाद उसे तमिलनाडु ले जाने की कवायद शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने प्रेस वार्ता भी किया था। जिसमें बताया गया था कि जांच के क्रम में पता चला था की सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाह जनक तथा भड़काने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है।