मधुबनी- 14 सितंबर। जिला मुख्यालय में डेंगू के आतंक के साये में शहर वासी जीने को विवश हैं। क्योंकि नगर निगम के द्वारा इस डेंगू से सुरक्षा व बचाव के लिए जो उपाए किये जा रहे वह नाकाफी है। शहर के लगभग दो लाख आबादी व 45 वार्ड में केवल एक वाहन फॉगिंग को काम पर लगाया गया है। जो मुश्किल से प्रतिदिन एक से दो वार्ड में ही फॉगिंग कर पाता है। मुख्य सड़क व अधिकारियों के आवासीय इलाकों को छोड़ दिया जाए तो शहर के 40 फीसदी हिस्स में एक भी दिन अबतक फॉगिंग नहीं पहुंचा है। दो छोटे फॉगिंग मशीन भी है लेकिन बाइक पर इसे ढ़ोने की वजह से कर्मी इसका संचालन नहीं कर पा रहे हैं। क्योंकि इससे फॉगिंग के दौरान ही कर्मी बाइक से गिर गये और उसका पैर डैमेज हो गया। यदि उसे साइकिल या अन्य वाहनों पर रखकर ले जाया जाए तो प्रतिदिन एक ही वार्ड में यह कवर कर पायेगा। स्थानीय लोगों ने बताया कि फॉगिंग जहां हो भी रहा है, वहां पर मच्छरों पर इसका असर नहीं हो रहा है। लोगों ने बेहतर केमिकल के छिड़काव की मांग की है। नगर निगम के आयुक्त ने बताया कि सीमित संसाधनों के साथ शहर में फॉगिंग का काम चल रहा है। उन्होने बताया कि हर क्षेत्रों में फॉगिंग हो इसके लिए निर्देश दिए गए हैं। जहां पर जलजमाव वाला क्षेत्र उसमें प्राथमिकता के आधार पर फॉगिंग कराया जा रहा है।