बॉलीवुड में लगातार अलग विषय पर फिल्में देने वाले डायरेक्टर इम्तियाज अली आज इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना चुके हैं। इम्तियाज ‘लव आजकल’, ‘जब वी मेट’, ‘रॉकस्टार’, ‘तमाशा’ जैसी फिल्मों से एक फिल्म-निर्माता के रूप में उभरे, लेकिन उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेता के रूप में की।
इम्तियाज ने अनुराग कश्यप की ब्लैक फ्राइडे में याकूब मेमन की भूमिका निभाई। इम्तियाज ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फिल्म में काम करने की सही वजह बताई है।
हाल ही में इम्तियाज अली ने खुलासा किया कि फिल्म ‘ब्लैक फ्राइडे’ में अभिनय करना उनके जीवन की सबसे बड़ी गलती थी। इम्तियाज ने कहा, “जब आप युवा होते हैं और आप कई गलतियां करते हैं तो उनमें से एक थी अनुराग कश्यप की सलाह को दिल से लेना। उस वक्त हम लोग एक ही बिल्डिंग में साथ रहते थे और इस वजह से एक-दूसरे के काम पर भी ध्यान देते थे। मेरे पास अभी भी इस बात का जवाब नहीं है कि उन्होंने मुझे याकूब मेमन का किरदार निभाने का सुझाव क्यों दिया।”
इम्तियाज ने आगे कहा, ”अनुराग मेरा मजाक उड़ा रहे थे। वह मजाक में कहा करते थे कि मैं तुम्हारे लिए अपनी जान दे सकता हूं, लेकिन तुम मेरे लिए कोई भूमिका नहीं निभा सकते। उन्होंने इतनी अच्छी एक्टिंग करके मुझसे काम लिया। उस वक्त अनुराग खुद भी एक्टिंग में अपनी किस्मत आजमा रहे थे।” इम्तियाज अली अब लोकप्रिय पंजाबी गायक अमर सिंह चमकीला पर बायोपिक लेकर आ रहे हैं। दलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और एआर रहमान ने इस फिल्म का संगीत तैयार किया है।