[the_ad id='16714']

डंपर की टक्कर से बाईक सवार दादी व पोती की मौत

बाराबंकी- 19 फरवरी। डंपर की टक्कर से दादी और पोती की मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर कार्रवाई की है।सोमवार दोपहर को अपने पौत्र के साथ बाइक से तीन वर्षीय पोती को लेकर दवा लेने जा रही महिला और पोती की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि बाईक चला रहा पोता बाल-बाल बच गया।

कोतवाली बदोसरांय क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी जोगेन्दर कनौजिया की 50 वर्षीय पत्नी गीतादेवी तीन वर्षीय पोती पीहु को लेकर पोते विकास के साथ मोटरसाइकिल से सोमवार को दवा लेने रामनगर जा रही थी। बदोसरांय कस्बे में मलामतशाह तकिया गेट के पास पीछे से गिट्टी लादकर आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल में जोरदार ठोकर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार दादी और पोती डंपर के नीचे आ गई और दोनों की मौत मौके पर ही हो गई। गाड़ी चला रहा पोता उछल कर दूर जा गिरा जिससे उसे मामूली चोट लगी है। दादी-पोती को कुचलने के बाद ड्राइवर डंपर लेकर भागने लगा। जिसे ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने मरकामऊ से पकड़ कर कब्जे में ले लिया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बाइक चालक विकास के भाई संदीप की शिकायत पर बदोसरांय पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक भाजपा जिला मंत्री रामसागर कनौजिया के चचेरे भाई की पत्नी और पोती है।इसकी सूचना मिलते ही पूर्व सांसद वैजनाथ रावत के पुत्र भाजपा जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश रावत मंडल अध्यक्ष संतोष पाण्डेय, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष तुषार निगम, अमित पान्डेय, प्रहलाद कनौजिया सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए। जिसके बाद बदोसरांय पुलिस ने आनन-फानन आवश्यक कार्रवाई कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जांच पड़ताल के साथ ही कार्यवाही में जुट गई। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष बदोसरांय प्रफुल्ल कुमार यादव ने बताया कि डंपर और चालक को पकड़ कर कार्रवाई की जा रही है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!