बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ को रिलीज हुए चार दिन हो गए हैं। चौथे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। वीकेंड की छुट्टी का फायदा फिल्म को मिला है, इसलिए चौथे दिन फिल्म ‘डंकी’ का बिजनेस काफी बढ़ गया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट मुताबिक फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 31.50 करोड़ की कमाई की। इसके पहले शनिवार को फिल्म का कलेक्शन 25.61 करोड़ था। कुल मिलाकर फिल्म ‘डंकी’ का टोटल बिजनेस 106.43 करोड़ हो गया है। इस फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो डंकी ने 170 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी अभिनीत इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रुपये है।
बॉलीवुड किंग शाहरुख खान ने 4 साल बाद फिल्म ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी की। इस साल शाहरुख खान की तीन फिल्में रिलीज हो चुकी हैं और इन सभी फिल्मों के बीच भी ‘डंकी’ शाहरुख खान के दिल के बेहद करीब है। शाहरुख खान इस फिल्म में निभाए अपने किरदार से बेहद खुश हैं। ‘डंकी’ में शाहरुख खान के साथ-साथ तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर भी हैं।