बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर खान उर्फ बेबो इन दिनों काफी रिलैक्स मूड में नजर आ रही हैं। आजकल वह काफी लूज आउटफिट्स कैरी कर रही हैं। यूं तो बेबो अपने फैशन सेंस को लेकर जानी जाती हैं लेकिन इस बार उनका जो वीडियो वायरल हुआ है, उसे देखकर लोग काफी हैरान हैं और उनके फैशन सेंस को लेकर सवाल भी उठा रहे हैं।
करीना का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है जिसमें वह ढीली-ढाली स्काई ब्लू कलर की शर्ट और पाजामा पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में बेबो जैसे ही वॉक करती हुई कैमरे के पास आती हैं तो पता चलता है कि उनका पाजामा इस हद तक ट्रांसपेरेंट है कि अंदर का सब कुछ कैमरे में कैद हो गया। करीना का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है। अब तक हजारों लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। करीना का ये अंदाज कैमरे में कैद हो गया और साथ ही वो सब भी, जिसे देखकर वे एम्बेरेंस फील कर सकती हैं।
इससे पहले भी करीना की कुछ तस्वीरें वायरल हुईं थी, जिनमें वह एक ट्रांसपेरेंट फ्रॉक पहने नजर आईं थीं। उनकी यह ड्रेस इस हद तक ट्रांसपेरेंट थी कि उन्होंने फ्रॉक के नीचे क्या पहना है, वह सब भी क्लीयरली दिखाई दे रहा था। इन तस्वीरों को लेकर फैंस ने करीना को जमकर ट्रोल भी किया था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना कपूर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आएंगी। ये फिल्म साल 2020 में रिलीज होने वाली थी। कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज लगातार टलती रही और अब 11 अगस्त, 2022 को यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है।