मंडी- 14 जनवरी। मंडी शहर के एक मोहल्ले में चलाए जा रहे ट्यूशन सेंटर में कथित तौर पर संचालक द्वारा छात्राओं से अश्लील छेड़छाड़ का मामला सामने आने से मंडी सन्न है। इधर, शनिवार को एक और बालिका के साथ इसी तरह की अश्लील हरकतों का मामला पोक्सो एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत महिला पुलिस थाना मंडी में दर्ज हुआ है।
बताया गया कि शनिवार को जो मामला दर्ज हुआ है वह इस सेंटर की पूर्व छात्रा है और पहले जो दो मामले बालिकाओं व उनके परिजनों की हिम्मत से सामने आए हैं व बाल कल्याण समिति ने भी काउंसलिंग की है, उसी से हिम्मत जुटा कर पूर्व छात्रा ने भी मामला दर्ज करवाया है।
इसी बीच आरोपी ट्यूशन सेंटर संचालक ने अपनी अंतरिम जमानत न्यायालय से ले ली है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मंडी सागर चंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पिछले चार दिनों में यह तीसरी एफआईआर है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच में सामने आ रहा है कि यह खेल एक साल से चल रहा था मगर शर्म लाज के चलते किसी भी छात्रा ने यह बात अपने परिजनों को नहीं बताई । अब जबकि पोल खुल गई है तो लगातार मामले दर्ज होने लगे हैं। आशंका जताई जा रही है कि अभी और मामले सामने आएंगे और पूरे प्रदेश में यह अपनी तरह का पहला प्रकरण है। मां बाप बड़ी उम्मीद से बच्चों को ट्यूशन के लिए गुरूओं के पास भेजते हैं मगर जब इस तरह से कुछ सामने आता है तो समाज पर कलंक की तरह यह लग जाता है।
इधर, शहर में इसे लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं। बताया गया कि इस सेंटर में 80 से अधिक बच्चे रोजाना ट्यूशन के लिए आते हैं।