जेपी नड्डा ने भारत राष्ट्र समिति को बताया ‘भ्रष्टाचार रिश्वत समिति’

नई दिल्ली- 06 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को तेलंगाना की सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने बीआरएस को पारिवारिक पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि यह ‘भ्रष्टाचार रिश्वत समिति’ है। शुक्रवार को भाजपा की तेलंगाना इकाई की राज्य परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि बीआरएस सरकार ने तेलंगाना में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है, इसे पूरी तरह से हराने की जरूरत है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी पहले ही कह चुके हैं कि भाजपा भ्रष्टाचारियों से समझौता नहीं करेगी बल्कि उनका मुकाबला करेगी।

आईएनडीआई गठबंधन की पार्टियां पारिवारिक हैं। नड्डा ने कांग्रेस को सोनिया-राहुल-प्रियंका की पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि हमारे देश की जनता कभी भी वंशवादी पार्टियों का समर्थन नहीं करेगी। भारत का लोकतंत्र किसी परिवार विशेष का अधीन नहीं हो सकता।

नड्डा ने कहा कि भाजपा एकमात्र राजनीतिक दल जो राष्ट्रीय पार्टी के रूप में लड़ रहा है। आज नहीं तो कल हर राज्य में भाजपा और उसकी विचारधारा होगी। पार्टी एक मजबूत राष्ट्र के लिए काम करेगी। इस मौके पर नरेन्द्र मोदी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया और पार्टी नेताओं से आगामी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में मतदाताओं तक पहुंचने का आह्वान किया।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!