टीवी शो ”तारक मेहता का उल्टा चश्मा” इस समय बड़े विवाद में फंस गया है। शो में ‘रोशन सोढ़ी’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने प्रोड्यूसर असित मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जेनिफर ने असित मोदी पर शारीरिक शोषण जैसा गंभीर आरोप भी लगाया है। अब उन्होंने इसके खिलाफ आवाज उठाई है। अब इस पर सीरीज के पूर्व डायरेक्टर मालव राजदा ने प्रतिक्रिया दी है।
सीरीज के पूर्व निर्देशक मालव राजदा ने हाल ही में मीडिया को दिए इन्टरव्यू में जेनिफर और असित मोदी के बीच चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि जेनिफर सेट पर सबसे खुश रहने वाले लोगों में से एक हैं। वह सबके साथ बहुत अच्छा व्यवहार करती हैं। सेट पर टेक्निकल टीम, डायरेक्शन टीम, डीओपी, हेयर-मेकअप, कोस्टार्स के साथ उनका बहुत अच्छा तालमेल था।
उन्होंने कहा कि, “मैं 14 साल सेट पर था और जेनिफर ने कभी भी मेरे सामने किसी के साथ गलत व्यवहार नहीं किया। उन्होंने सेट पर कभी किसी को गाली तक नहीं दी। असित मोदी ने जेनिफर पर लगाए कई आरोप लेकिन 14 साल में मैंने उन्हें कभी इस तरह का बर्ताव करते नहीं देखा। उनके इस व्यवहार से कभी भी शूट को नुकसान नहीं हुआ। कई कलाकार सेट पर देरी से पहुंचते हैं और हम मुंबई के ट्रैफिक को जानते हैं। इसलिए आधा घंटा देरी से पहुंचना सभी को स्वीकार्य है। 14 साल में जेनिफर ने मुझे कभी नुकसान नहीं पहुंचाया।”
