शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी। फिल्म से शाहरुख के फर्स्ट लुक टीजर को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। 30 अगस्त को ‘जवान’ का प्री-रिलीज़ इवेंट रखा गया था। इस बार फिल्म से जुड़े हर कलाकार ने इस कार्यक्रम में शिरकत की। इसी इवेंट में फिल्म के निर्देशक एटली ने शाहरुख खान के साथ अपने खास रिश्ते को याद किया।
शाहरुख के बाकी फैंस की तरह एटली भी एक बार मुंबई में शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर खड़े होकर उनका इंतजार कर रहे थे। एटली ने बताया कि “शाहरुख के साथ काम करने का उनका सपना 13 साल बाद सच हो रहा है। 13 साल पहले मैंने भी मन्नत के बाहर खड़े होकर तस्वीर ली थी। अब शाहरुख खान ने खुद मेरे लिए उसी घर के दरवाजे खोले और मेरी स्क्रिप्ट सुनी और उस पर काम किया। वह मेरे लिए एक पिता की तरह है।” जैसे ही एटली ने मंच पर अपने अनुभव शेयर किए, उनकी पत्नी भी रोने लगीं।
