चंडीगढ़- 30 जून। पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को गढ़शंकर के विधायक जय किशन रोड़ी को सर्वसम्मति से डिप्टी स्पीकर चुन लिया गया। रोड़ी दूसरी बार विधायक चुनकर आए हैं। पेशे से फोटोग्राफर जयकिशन रोड़ी ने वर्ष 2014 में सक्रिय राजनीति में कदम रखा था। गढ़शंकर में उनका अब भी अपना स्टूडियो है। खाली समय में वह अब भी स्टूडियो में ही बैठते हैं।
पंजाब विधानसभा की कार्यवाही के दौरान प्रो. बलजिंदर कौर ने विधायक जय किशन के नाम का प्रस्ताव पेश किया। जिसका वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने समर्थन किया। इसके बाद सदन में इस पद के लिए कोई दूसरा दावेदार नहीं होने के कारण जय किशन को सर्वसम्मति से स्पीकर चुन लिया गया। जय किशन रोड़ी को आम आदमी पार्टी ने बूथ इंचार्ज, सर्कल इंचार्ज जैसे पद भी दिए।
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस नियुक्ति पर उनका स्वागत करते हुुए कहा कि रोड़ी पहले शादी-विवाह में फोटो खींचने और वीडियो बनाने का काम करते थे। आज फोटो खींचने वाले की ही अखबार में फोटो लगेगी। विधानसभा में विपक्ष के उपनेता राजकुमार चब्बेवाल ने कहा कि रोड़ी अच्छे वक्ता और सूझबूझ के साथ सदन में अपनी भूमिका निभाते रहे हैं। भाजपा विधायक अश्वनी शर्मा ने उम्मीद जताई कि रोड़ी सदन की गरिमा को बरकरार रखते हुए सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे। कांग्रेस विधायक परगट सिंह के अलावा अकाली दल और बसपा विधायक ने भी रोड़ी की नियुक्ति का स्वागत किया।
