मधुबनी- 06 मार्च। जिले के रांटी स्थित एक होटल में जदयू पार्टी के द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन पार्टी जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार कामत के नेतृत्व में किया। मौके पर उन्होंने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है, आपसी भाईचारे के साथ इस पर्व को बनाएं और समाज को एक अच्छी संवाद दी जाए।

समारोह में महिला जिला अध्यक्ष सोनी कुमारी एवं जदयू की वरिष्ठ नेत्री सईदा बानो ने पार्टी नेत्रीगणों के साथ गुलाल लगाकर समारोह मनाई। उन्होने कहा कि होली हिंदू-मुस्लिम सभी एक साथ मिलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाए और हम लोग का पार्टी हुरदंग करने वाले पर कड़ी नजर बनाए है। मौके पर महागठबंधन के भी बहुत सारे साथी मौजूद रहे। तथा एक दुसरे को गुलाल अबीर लगाकर भाईचारे का संदेष दिया।
समारोह में जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अहमद हुसैन,बचनु मंडल,रजा अली,सुनील कुमार यादव,शिव कुमार यादव,वासुदेव कुशवाहा, तजमुल हुसैन,लक्ष्मी देवी,चंदा देवी,सरिता देवी,पप्पू सिंह,गुलाब साह,सनी सिंह,उदय कांत चोधरी,पप्पू पटेल,राजा चोधरी,राजकुमार साफी,प्रभात रंजन सहित महागठबंध के कई कार्यकर्ता मौजुद थे।
