काठमांडू-12 सितंबर। चीन से सटे नेपाल के डोल्पा जिले से 16 दिन पहले लापता हुए नेपाली सेना के एक मेजर का शव मंगलवार को बरामद किया गया। डोल्पा के सैन्य बैरेक से बाजार की तरफ गए मेजर अपनी गाड़ी समेत अचानक लापता हो गए थे। उनका शव नदी के किनारे से बरामद किया गया।
डोल्पा के डीएसपी शिव बुढाथोकी ने बताया कि भेरी नदी में मछली पकड़ने गए मछुआरों ने पुलिस कंट्रोल रूम को एक शव के नदी किनारे पड़े होने की सूचना दी। पुलिस टीम के साथ सेना के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव की पहचान सेना के मेजर विमल पंडित के रूप में की। पुलिस ने बताया कि उनकी मौत के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है।
नेपाली सेना के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए काठमांडू स्थित सैन्य अस्पताल भेजा गया है। सेना के मेजर रवि शाह ने बताया कि शव के बाएं हाथ की घड़ी और अंगूठी सहित सेना की वर्दी देख कर पहचान किया गया। पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा।