शोणितपुर (असम)-30 जून। शोणितपुर जिले के ढेकियाजुली विपणन सहकारी समिति से 23 सौ क्विंटल चावल का गबन करने के आरोप में गिरफ्तार सात 7 आरोपियों को स्पेशल कोर्ट द्वारा आज 4 दिनों के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
उल्लेखनीय है कि सीएम विजिलेंस की एक टीम ने इस सिलसिले में सुरजीत सेनापति, अनिरुद्ध पालित, भास्करज्योति कर, थुबीर तांती, सुब्रत बनिक, मृदुल तेरन और अशोक घोष को गुरुवार की रात तेजपुर, ढेकियाजुली तथा आसपास के इलाकों से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार सभी आरोपितों को आज विशेष अदालत में प्रस्तुत किया गया था। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि इस मामले में विजिलेंस थाना केस नंबर 4 / 2023 अंडर सेक्शन 120 बी/ 420/ 406/ 409 आईपीसी आर /डब्ल्यू सेक्शन 13 (1) / 13 (2) पीसी एक्ट, 1988 (एनएफएसए राइस) दर्ज किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि इस इलाके में लंबे समय से फर्जी लाभार्थियों के नाम पर गरीब लोगों को आवंटित सरकारी चावल आत्मसात कर लिया जाता था। चावल को काले बाजार में बेच दिया जाता था। इस प्रकार लंबे समय से चले आ रहे करोड़ों रुपये के चावल घोटाले के बाद मुख्यमंत्री सतर्कता प्रकोष्ठ में एक मामला दर्ज किया गया था।
सीएम विजिलेंस ने उस मामले के आधार पर इन लोगों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए लोगों में ट्रांसपोर्टर, डीलर और एजेंट आदि शामिल हैं। इन सभी ने अन्य जिलों में भी कथित तौर पर इसी तरह के कृत्यों को अंजाम दिया है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सात लोगों में एक पत्रकार का भाई भी शामिल है। गहपुर के इस पत्रकार के भाई ने कथित तौर पर इस तरह के घोटालों के माध्यम से करोड़ों रुपये की संपत्ति अर्जित करने में कामयाबी हासिल की। उनके नाम पर कई प्रॉपर्टी के साथ-साथ कई लग्जरी कारें भी हैं। पूर्व में इस तरह के आरोपों की जांच हुई थी। लेकिन, रहस्यमय तरीके से मामले पर पर्दा डाल दिया गया था। मुख्यमंत्री के सतर्कता प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रही है।
