अररिया- 03 अगस्त। ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता और कनीय अभियंता बुधवार को एक लाख दो हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी के हत्थे चढ़ गये।
निगरानी की टीम ने अररिया जिलान्तर्गत ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता हेमचन्द्र लाल कर्ण को 62 हजार एवं कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को 40 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण का स्थानांतरण पिछले दिनों अररिया से बाहर दूसरे जिले में हो चुका है।बावजूद इसके कहा जाता है कि अररिया में रिश्वत का पैसा लेने के लिए पहुंचे थे और इसी क्रम में निगरानी की टीम के हत्थे चढ़ गये।
सिकटी प्रखंड के भीड़भिड़ी में ग्रामीण सड़क योजना के तहत पुल निर्माण के एमबी बुक करने के एवज में संवेदक से रिश्वत लेने के क्रम में दोनों को निगरानी की टीम ने पकड़ा।सहायक अभियंता हेमचंद्र लाल कर्ण को अररिया के आदर्श नगर स्थित आवास से और कनीय अभियंता फुलेश्वर रजक को कार्यालय से निगरानी की टीम ने रुपये के साथ रंगे हाथ दबोचा। सहायक अभियंता के घर की तलाशी के दौरान साढ़े छह लाख रुपये निगरानी की टीम ने बरामद किया है।दोनों को लेकर निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर निकल गयी।