गया- 20 जनवरी। चर्चित गायिका शरीना अहमद जो 7 विदेशी भाषाओं( अंग्रेजी जापानी, चाइनीज, तुर्की ,अरबी ,स्पेनिश और कोरियन )में गाना गाती है मगर अंग्रेजी सिंगिंग में विश्व भर में प्रसिद्धि पाई है l उन्होंने अरबी में फीफा वर्ल्ड कप के लिए गाना भी गई है जो अरब वर्ल्ड में पॉपुलर भी हुआ है अब तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव मे 29 जनवरी को अपना परफारमेंस देगी।
शरीना अहमद ने बताया कि मैं बिहार की बेटी हूं और बोधगया में मेरा जन्मस्थली है इसलिए मुझे खुशी है कि बौद्ध महोत्सव में एक कलाकार की हैसियत से आमंत्रित की गई हूं इसके लिए मैं बिहार सरकार को धन्यवाद देती हूं। खासकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार , उपमुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव एवं गया के जिला अधिकारी को तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं क्योंकि उन्होंने इस मेगा इवेंट का हिस्सा बनने का मौका दिया हैl
