मधुबनी-22 जुलाई। महंगाई,भ्रष्टाचार,अग्निपथ सहित अन्य मसलों को लेकर महागठबंधन की सात अगस्त को प्रस्तावित राज्य के सभी जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन की तैयारी को लेकर स्थानीय विधायक समीर कुमार महासेठ के आवासीय परिसर में महागठबंधन की बैठक राजद जिलाध्यक्ष सह विधायक भारत भूषण मंडल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए विधायक समीर कुमार महासेठ ने सात अगस्त को जिला मुख्यालय में महागठबंधन की प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन में अधिकाधिक लोगों की भागीदारी पर बल प्रदान करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार गरीबों,किसानों, मजदूरों का गला घोट रही है। सभी क्षेत्रों में पूंजीपतियों का कब्जा हो रहा है। फसलों उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार की तानाशाही रवैया से समाज के कमजोर वर्ग के लोग शोषण का शिकार हो रहे है। बेरोजगारी के कारण युवाओं का पलायन रूकने का नाम ले रही है। वहीं पूर्व मंत्री रामलखन राम रमण ने कहा कि बढ़ती महंगाई से गरीबों की हालत बदतर हो चुकी है। सरकार गरीबों की आवाज दबाना चाहती है। सरकार किसानों को कंगाल बनाना चाहती है। भाकपा के जिला मंत्री मिथिलेश झा ने कहा कि सरकार की गलत नीति के चलते किसान,मजदूर उद्योगपतियों के गुलाम हो जाएंगे। भाकपा माले के जिला सचिव ध्रूव नारायण कर्ण कहा कि किसानों को अपनी फसल ओने-पौने दरों पर बेचने को विवश हैं। सरकार लगातार किसान, मजदूर विरोधी फैसले ले रही है।
मौके पर पूर्व विधायक उमाकांत यादव,पूर्व विधायक राम अवतार पासवान,राजकुमार यादव,प्रदीप यादव, मनोज मिश्रा, अमरेंद्र चोरसिया,चंद्रशेखर झा सुमन,अरुण चोधरी,इंद्रभूषण यादव,उमेश राम,अमित यादव,जहांगीर पासवान,रत्नेश्वर राय रामकुमार यादव,पूर्णशंकर झा,जीवछ यादव, गुलाब यादव सहित अन्य संबोधित किया।
