प्रयागराज- 06 अक्टूबर। नगर के शिवकुटी इलाके में मेंहदौरी घाट के पास शुक्रवार की दोपहर गंगा में स्नान करते समय पांच नव युवक डूब गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को गंगा में उतारा और शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
गंगा में पांच बच्चों के डूबने की जानकारी मिलते ही मेंहदौरी कालोनी में हड़कम्प मच गया और उनके परिवार के लोग भागकर मौके पर पहुंचे। सूचना पाकर पुलिस भी आई और गोताखोरों को बुलाया गया। एक-एक करके सभी पांचों बच्चों आकाश, मुलायम, गिरधारी, नंदू एवं प्रियांशु के शव निकाल लिए गए। उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। नदी में डूबकर मरने वाले सभी नव युवक बेली और शिवकुटी के रहने वाले और 16 से 18 वर्ष के थे।