कोलकाता- 23 फरवरी। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने बिहार के अरवल जिले में एक हथियार कारखाने का भंडाफोड़ किया है। बिहार पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मिलकर अरवल जिले के शहर तेलपा थाना अंतर्गत रोशन कुमार के ससुराल में छापेमारी की गई।

नागेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर पर तलाशी अभियान के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनमें से नौ बंदूक बनाने में महारथी थे। यहां 7.65 एमएम के पिस्तौल बनाने के काम होते थे। मौका ए वारदात से छह 7.65 एमएम की ड्यूअल मैगजीन फिटेड पिस्तौल बरामद की गई है। इसके अलावा सात लाइव कार्टेज थे। 10 सेमी फिनिश्ड इंप्रोवाइज्ड 7.65 के फायर आर्म्स, छह इंप्रोवाइज्ड पिस्टल बॉडी और सात पिस्टल स्लाइडर के साथ छह इंप्रोवाइज्ड पिस्टल बैरल मिले हैं। इसके अलावा एक लेथ मशीन,तीन मिलिंग मशीन,दो ड्रिलिंग मशीन,एक ग्राइंडिंग मशीन, एक वेल्डिंग मशीन भी बरामद की गई है। इस मामले में स्थानीय थाने में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।
