जयपुर- 22 जून। राजस्थान के दौसा जिले में गुरुवार को कोरोना के कारण एक संक्रमित की मौत हो गई।
कोरोना के कारण इस संक्रमित ने लंबे समय बाद ऐसे वक्त में दम तोड़ा है जब प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में अप्रत्याशित कमी आई है। गुरुवार को ही उदयपुर जिले में एक नया संक्रमित सामने आया है। जबकि, उदयपुर जिले में ही पांच संक्रमित रिकवर हुए। इसके बाद सक्रिय मामले कम होकर आठ रह गए। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को प्रदेश में 1665 सैम्पल्स की जांच की गई थी।
