कोरोना के मद्देनजर केन्द्र ने निगरानी बढ़ाने के साथ अस्पतालों में मॉक ड्रिल करने की दी सलाह

नई दिल्ली- 27 मार्च। देश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसारने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार शाम को केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने कोरोना प्रबंधन की तैयारियों की स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की। समीक्षा बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यों के सचिवों के साथ नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल और आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ राजीव बहल ने भी भाग लिया।

केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने राज्यों को सकारात्मक नमूनों के संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण पर ध्यान केंद्रित करने के साथ निगरानी को मजबूत करने और आरटी-पीसीआर परीक्षणों के उच्च अनुपात के साथ परीक्षण बढ़ाने की सलाह दी । राज्यों को ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करने के लिए मॉक ड्रिल करने की सलाह दी गई है।

राजेश भूषण ने राज्यों को 10 और 11 अप्रैल को सभी स्वास्थ्य सुविधाओं में मॉक ड्रिल करने की सलाह दी ताकि ऑक्सीजन सिलेंडर, पीएसए संयंत्रों, वेंटिलेटर, रसद और मानव संसाधन सहित अस्पताल के बुनियादी ढांचे की परिचालन सुनिश्चित की जा सके।

केन्द्र ने राज्यों को टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ कोरोना के अनुरूप व्यवहार करने को प्रोत्साहित करने को कहा। लोगों को मास्क लगाने और भीड़ भाड़ से दूर रहने को कहा है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!