जौनपुर- 24 नवम्बर। मछलीशहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत खुद को फोन पर केंद्रीय मंत्री बताकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा पर काम कराने के लिए धौंस जमाने वाले को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने जिलाधिकारी के स्टेनो की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की है।
थानाध्यक्ष यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को कलेक्ट्रेट जौनपुर स्थित अपने कार्यालय में जिलाधिकारी जन सुनवाई कर रहे थे । उसी समय उनके सीयूजी मोबाइल पर मो0नं0 से 7479955812 फोन करके मोहम्मद माजिद पुत्र मोहम्मद इस्माइल हाल निवासी सी-201 बिन्दापुर पाकेट-4 नियर मदर डेयरी थाना डाबड़ी जनपद पश्चिमी दिल्ली जो ग्राम घोघा जनपद भागलपुर बिहार का मूल निवासी है, के द्वारा खुद को केन्द्रीय मंत्री जयराम यादव बताते हुए किसी काम को कराने के लिए दो बार फोन किया। घटना के सम्बन्ध में जिलाधिकारी के स्टेनो आदित्यनाथ त्रिपाठी ने बुधवार को थाना मछलीशहर जौनपुर में तहरीर दी।
जिस पर पुलिस ने धारा 419, 420,353 आईपीसी के तहत अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उक्त मोबाइल फोन धारक मो0 माजिद को जंघई तिराहा के समीप जयराम नगर कस्बा मछलीशहर जौनपुर से उप निरीक्षक इन्द्रमणि यादव सिपाही धर्मदत्त यादव व सुनील कुमार के साथ जाकर शुक्रवार की शाम गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सिम बरामद कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया है।
![lakshyatak](https://lakshyatak.in/wp-content/uploads/2022/05/lakshya-tak-with-tagline-logo-1024x1024-1_uwp_avatar_thumb.png)