नई दिल्ली- 20 मई। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने शनिवार को बेंगलुरु के कांतीरवा स्टेडियम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। वहीं डीके शिवकुमार ने राज्य के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
बेंगलुरु के श्री कांतीरवा स्टेडियम में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने दोनों नेताओं और उनके मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कई विपक्षी दलों के नेता समारोह में उपस्थित रहे। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत,छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू,पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी,पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हैं।
समारोह में विपक्षी दलों के नेता,तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन,मक्कल नीडि माईम के प्रमुख कमल हसन, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन,जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती,नेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला,एनसीपी प्रमुख शरद पवार व अन्य विपक्षी नेता उपस्थित रहे।