नई दिल्ली- 14 मई। कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद रविवार को पार्टी विधायकों की बैठक हुई। सभी ने एकमत होकर पार्टी के विधायक दल के नेता का चयन पार्टी अध्यक्ष पर छोड़ दिया है।
बेंगलुरु के शंग्रीला होटल में कांग्रेस विधायक दल की देर शाम बैठक हुई। बैठक में सर्वसमिति से विधायकों ने प्रस्ताव पारित किया। प्रस्ताव के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष को कांग्रेस लेजिसलेटिव पार्टी का नेता चुनने के लिए अधिकार दिया जाता है।
इसी बीच बैठक स्थल के बाहर कांग्रेस नेता सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के समर्थक इकट्ठा हुए और अपने अपने नेता के समर्थन में नारेबाजी की।
सूत्रों के अनुसार राज्य में एक मुख्यमंत्री एक उपमुख्यमंत्री और 25 मंत्री जल्द ही शपथ ले सकते हैं। संभावना ज्यादा है कि सिद्धारमैया राज्य में मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाले।
इसी बीच यह भी जानकारी मिली है कि कांग्रेस के केंद्र की ओर से भेजे गए पर्यवेक्षक एक-एक करके विधायकों के साथ अलग-अलग बातचीत कर रहे हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे ने आज दिल्ली पहुंच कर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि विधायक दलों की बैठक के बाद पार्टी नेतृत्व उनकी मंशा के अनुरूप राज्य के नेतृत्व को लेकर फैसला करेगा।
