कछार (असम)- 29 दिसंबर। कछार में हेरोइन के साथ चार ड्रग्स तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस ने आज बताया कि कछार के बरखला में चार ड्रग्स तस्करों मुन्ना खान,अजहर रहमान,असीबुर रहमान और विशाल बैद्य को एक गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुन्ना खान के पास से एक प्रेस कार्ड जब्त किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए सभी लोगों के पास से भारी मात्रा में हेरोइन और एक चार पहिया वाहन (एएस-06ई-7979) भी जब्त किया है।
