बॉलीवुड की ‘क्वीन’ औऔकंगना रनौत की आगामी फिल्म ‘इमरजेंसी’ की शूटिंग आज से शुरू हो गई है। इसकी जानकारी खुद कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर साझा करते हुए दी है। इस तस्वीर में पूजा के स्थान पर फिल्म का क्लैपबोर्ड और पूजा की सामग्री नजर आ रही है।
गौरतलब है, कंगना रनौत फिल्म ‘इमरजेंसी’ में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। राजनीतिक ड्रामा पर आधारित इस फिल्म की घोषणा कंगना ने पिछले साल ही की थी। फिल्म ‘इमरजेंसी’ इंदिरा गांधी के समय में लगे आपातकाल पर आधारित होगी। कंगना इस फिल्म में अभिनय करने के साथ-साथ इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगी और साईं कबीर इसके कहानीकार और पटकथा लेखक हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी साईं कबीर ही करेंगे।