पटना- 18 जुलाई। पूरे संसार में शिक्षा देना सबसे महत्वपूर्ण कार्य माना गया है। किसी भी व्यक्ति या संस्था के द्वारा अगर इस कार्य को किया जाता है तो इसे पूरी पारदर्शिता के साथ करना चाहिए. इसी उद्देश्य से एस० के० मंडल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स, पटना के द्वारा संचालित संस्थान में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने से पूरे देश में बिहार व्यवसायिक पाठ्यक्रम संचालित करने का हब कहलाएगा। राष्ट्रीय प्रवेश परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने की तिथि 13.08.2022 तक है। प्रवेश परीक्षा 28.08.2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षाफल प्रकाशित करने के उपरान्त सफल उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर 12.09.2022 को प्रमाण-पत्र सत्यता की जाँच के बाद नामांकन की प्रक्रिया की जाएगी। इस बात की जानकारी संस्था के अध्यक्ष श्री एस० के० मंडल ने दिया। उन्होंने बताया कि हमारे संस्थान के द्वारा बिहार में 6 जगहो पर संस्थान का संचालन किया जा रहा है। समस्तीपुर जिला में कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ नर्सिंग एण्ड पारामेडिकल साइंसेज में उपलब्ध कोर्स – ए0एन0एम0, ड्रेसर, डी०एम०एल०टी० ओटी० असिस्टेंट, बी०पी०टी०, बी०ओ०टी०, डी० फार्म । कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ आई0टी0 एण्ड मैनेजमेंट में उपलब्ध कोर्स- बी०सी०ए०, बी०बी०ए०, बी०एम०सी० । विद्यापति इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स- बी०पी०टी०, बी०ओ0टी०, बी०एच०एम०, बी०एम०एल०टी० आप्थैलमिक असिस्टेंट, ओटी० असिस्टेंट, डी०एम० एल०टी०, ई०सी०जी०, ड्रेसर मधेपुरा जिला में कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स- ए०एन०एम०, बी०पी०टी०, बी०एच०एम०, डी०एम०एल०टी० ड्रेसर पूर्णियाँ जिला में कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ पारामेडिकल साइंसेज में उपलब्ध कोर्स-बी०पी०टी०, बी०एच०एम०, बी०एम०एल०टी० पटना जिला में कृष्णा इन्स्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में उपलब्ध कोर्स- बी०पी०टी०, बी०एच०एम०, बी०ओ०टी०, बी०एम०एल०टी०, डी०एम०एल०टी० ओटी० असिस्टेंट, ड्रेसर इन सभी संस्थानों में नामांकन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया है। प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म संस्था के वेबसाइट www.skmgi.in पर ऑनलाइन भरा जा सकता है एवं किसी भी तरह के सहायता या अधिक जानकारी के लिए 9771347996 / 9341072401 पर सम्पर्क कर सकते हैं। श्री एस० के० मंडल ने बताया कि संस्थान में संचालित सभी कोर्स व्यवसायिक कोर्स है, जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त करने की उपरान्त रोजगार मिलना निश्चित है। इसमें से लगभग आधे कोर्स में राज्य सरकार के योजना के अन्तर्गत स्टूडेन्ट क्रेडिट कार्ड द्वारा 4 लाख रूपया तक लोन छात्र-छात्राओं को उपलब्ध कराया जाता है, जिससे की आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएँ भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है। उन्होंने ने बताया कि बिहार के छात्र-छात्राओं को अब राज्य से बाहर जाने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बिहार में सभी तरह के प्रशिक्षण कोर्स उपलब्ध है। हमारे संस्थान में शिक्षा के साथ-साथ छात्र- छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान दिया जाता है ताकि भविष्य में रोजगार में भी उन्हें कोई परेशानी नही हो।