एशिया कप: पहली बार खेल रहे नेपाल का पहला मुकाबला पाकिस्तान से

काठमांडू- 30 अगस्त। क्रिकेट से जुड़े एशिया कप टूर्नामेंट की आज से शुरुआत हो रही है। पाकिस्तान के मुल्तान में आज एशिया कप का पहला मैच खेला जाएगा। पहली बार एशिया कप खेल रहे नेपाल का पहला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होने वाला है। इस मैच को लेकर नेपाल की क्रिकेट टीम काफी उत्साहित है।

मैच से पहले पत्रकार सम्मेलन में नेपाली टीम के कप्तान रोहित पौडेल ने कहा कि भले उनकी टीम के लिए यह पहला अन्तरराष्ट्रीय मैच है लेकिन उनके उत्साह में कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ी अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तैयार हैं।

नेपाल एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के साथ समूह ए में है। आज का मैच मुल्तान स्टेडियम में स्थानीय समयानुसार सवा तीन बजे से शुरू होने वाला है। एशिया कप खेलने पाकिस्तान पहुंची नेपाली टीम को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है।

नेपाली टीम में कप्तान रोहित पौडेल के अलावा आशिफ शेख (विकेटकीपर), कुशल भुर्तेल, ललित राजवंशी, भीम सार्की, कुशल मल्ल, दिपेन्द्र सिंह ऐरी, संदीप लामिछाने, करण केसी, गुलशन झा, आरिफ शेख, सोमपाल कामी, प्रतिश जिसी, किशोर महतो, सन्दीप जोरा, अर्जुन साउद, श्याम ढकाल है।

इसी तरह पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल्लाह शफिक, सलमान अली अघा, फहीम अशरफ, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाम उल हक, मोहम्मद हरिस, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सउद शकिल, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मा मीर है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!