मुंबई- 07 जुलाई। भाजपा नेता एवं पूर्व सांसद किरीट सोमैया की ओर से शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को माफिया कहने से शिंदे समर्थक विधायक नाराज हो गए हैं। शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा कि किरीट सोमैया का बयान अपमानजनक हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। केसरकर ने इसकी शिकायत उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से की और किरीट सोमैया को सीमित दायरे में रहने के लिए कहा है।
आज किरीट सोमैया अपने बेटे नील सोमैया के साथ मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने एक फोटो पोस्ट कर उद्धव ठाकरे को माफिया का मुख्यमंत्री बताया। इस पोस्ट का जोरदार विरोध शिंदे समूह ने किया है। शिंदे समूह के प्रवक्ता दीपक केसरकर ने कहा है कि किरीट सोमैया का माफिया शब्द का इस्तेमाल करना गलत है।
इस पर सफाई देते हुए सोमैया ने कहा कि उद्धव ठाकरे ने मुझे और मेरे परिवार को जेल में डालने की धमकी दी थी। नवनीत राणा को जेल में डाल दिया गया। इसलिए मैं उन्हें माफिया कहता हूं। केसरकर ने कहा कि हमारे मतभेदों के बावजूद, उद्धव ठाकरे की निम्नलिखित भाषा में आलोचना नहीं करने का निर्णय लिया गया है। किरीट सोमैया ने जो कहा है वह आपत्तिजनक है। मैंने इसपर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो सका तो देवेंद्र फडणवीस को इसकी जानकारी दी गई है और उन्हें किरीट सोमैया को समझाने के लिए कहा गया है। केसरकर ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को फडणवीस से कहना चाहिए कि जो हमारे बीच तय हुआ है, उसके मुताबिक काम करें।
