इंदौरः महू के पास निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 मजदूरों की मौत

इंदौर- 23 अगस्त। इंदौर जिले की महू तहसील के अंतर्गत चोरल गाँव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से पांच मजदूरों की दबने से मौत हो मौत हो गई। घटना गुरुवार देर रात हुई, लेकिन शुक्रवार सुबह इसकी जानकारी लगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घटना को दुखद बताते हुये शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान से दो-दो लाख रुपये देने के निर्देश दिये। रेडक्रास के माध्यम से भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की सहायता दी जा रही है। इस तरह मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी।

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करा दिया था। सभी संबंधित अधिकारी एवं एसडीआरएफ के दल को मौके पर तुरंत ही भेजा। बताया गया है कि यहाँ एक निर्माणाधीन फार्म हाउस में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर उसी के नीचे सो गए थे। स्लेब गिरने से उक्त मजदूरों की मृत्यु हो गई। घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हितिका वासल, एसडीओपी उमाकांत चौधरी, एसडीएम चरणजीत सिंह हुड्डा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे एवं राहत तथा बचाव कार्य कराया।

उन्होंने बताया कि मृतकों में पवन पांचाल (उम्र 35 साल ) पुत्र भंवरलाल पांचाल निवासी बांसवाडा राजस्थान हाल मुकाम राऊ सागर कालोनी इन्दौर, हरिओम (उम्र 22 साल ) पुत्र रमेश मालवी निवासी ग्राम उन्मोद जिला शाजापुर, अजय (उम्र 20 साल) पुत्र रमेश मालवी निवासी जिला शाजापुर, राजा (उम्र 22 साल) पुत्र शेरसिंह निवासी इन्दौर तथा गोपाल (काका-उम्र 45 साल ) पुत्र बाबुलाल प्रजापति निवासी छोटा बांगड़दा इन्दौर शामिल है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!