[the_ad id='16714']

इंडियन पोस्ट पेमेंट एप से अब घर बैठे ऑनलाइन खोल सकते हैं अपना डाक खाता

मुरादाबाद- 19 नवम्बर। भारतीय डाक विभाग द्वारा इंडियन पोस्ट पेमेंट एप से अब उपभोक्ता घर बैठे ऑनलाइन अपना डाक खाता खोल सकते हैं। डाक विभाग की नई स्कीम एवं ट्रांजैक्शन आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन खाता खोलने के लिए उपभोक्ता को अपना आधार नंबर और उसे लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता होगी।

प्रधान डाकघर के डिप्टी एसपी विजयवीर सिंह ने रविवार को बताया कि पहले उपभोक्ताओं को डाक विभाग में अपना खाता खोलने के लिए पहचान पत्र एवं अन्य प्रपत्र भरकर जमा करने होते थे। वर्ष 2018 में लॉन्च हुए आईपीपीबी से अब तक मंडल में 2,47,313 नए खाते खोले जा चुके हैं।

डिप्टी एसपी ने आगे बताया कि आईपीपीबी के लॉन्च होने के बाद डाकघर में खाता खुलवाने को लेकर उपभोक्ताओं में रुचि बढ़ी है। डाक विभाग की ओर से संचालित ऐप से खाता खोलने के अलावा केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और खातों की निजी जानकारी जैसी कई सुविधाओं का उपभोक्ता सीधे लाभ ले रहे हैं। साथी ऑनलाइन आवेदन करने पर डाक विभाग के एजेंट घर-घर जाकर भी खाता खोलते हैं।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!