मधुबनी- 19 फरवरी। शराबबंदी कानुन को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए उत्पाद विभाग कार्य कर रहा है। शराब तस्कर को पकड़ने के लिए जिला सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में उत्पाद विभाग के पदाधिकारी अभियान चलाकर शराब तस्करों को लगातार गिरफ्तार कर रहे हैं। उक्त बातें उत्पाद अधीक्षक विजयकांत ठाकुर ने कहा। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि हमने आते ही बड़ी मात्रा में शराब कारोबारी को पकड़ने का कार्य किया है। जिसमें आमजनों का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होने कहा कि शराब का कारोबार करना कानूनी अपराध है। बावजूद भी लोग शराब की तस्करी करते हैं। उन्होने कहा कि शराबबंदी सिर्फ प्रशासन की कार्रवाई से बंद नहीं होगी, इसमें आमजनों का सहयोग एवं सहायता जरूरी है। उन्होने आमजनों से शराबबंदी कानुन को कामयाब बनाने में अधिक से अधिक सहयोग की अपील किया। तथा कहा कि उत्पाद विभाव जल्द ही शराबबंदी को लेकर लोगों के बीच जगरूकता अभियान चलाया जाएगा। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि गुप्त सूचना मिलते ही विभाग के द्वारा शराब बेचने एवं पीने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती है। उन्होने कहा कि किसी भी सूरत में शराब कारोबारी को नहीं छोड़ा जाएगा।
