मधुबनी- 25 अगस्त। मधुबनी जिले के हरलाखी प्रखंड मुख्यालय स्थित उमगांव के डाक बंगला मैदान में निषाद आरक्षण संकल्प यात्रा कार्यक्रम आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता वीआईपी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष योगचन्द्र मुखिया और मंच संचालन रजनीश निषाद ने की। कार्यक्रम की शुरुआत वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी समेत अन्य अतिथियों को मिथिला परंपरा के अनुसार पाग,दोपटा व फूलमाला से स्वागत के किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने निषाद समाज के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पूरे बिहार में सबसे अधिक निषाद समाज के लोग मधुबनी जिला में है। परंतू सबसे पिछड़े हुए भी इसी जिला में है। जिसका मुख्य कारण है कि आपलोग अपने आने वाले पीढ़ी के लिए लड़ना नही चाहते है। उन्होने कहा कि आजादी के 76 वर्ष बाद भी निषाद समाज के लोगों को आरक्षण नहीं दिया गया है। जिसको लेकर यह संकल्प यात्रा की शुरुआत की गयी है। मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बद्री पूर्वे,वैजनाथ सहनी, उमेश सहनी,राष्ट्रीय सचिव बीके सिंह,प्रवक्ता मधुकर आनंद समेत दर्जनों नेता के अलावे सैकड़ों की संख्या में निषाद समाज के लोग मौजूद थे।