पूर्वी चंपारण- 21 जून। जिले में लंबे इंतजार के बाद मानसून ने दस्तक दी है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली ने भी यहां कहर ढाया है,जिसकी चपेट में आने से बंजरिया और मधुबन प्रखंड में एक-एक लोगों की मौत हो गयी है।बताया जा रहा है कि दोनों बुधवार अहले सुबह सरेह में शौच के लिए गये थे।जहां बारिश के बीच आकाशीय बिजली की चपेट में आने से उनकी मौत हो गयी।मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।मृतकों में बंजरिया प्रखंड के सेमरा भोला टोला के रहने वाले चंद्रिका पासवान का पुत्र अरुण पासवान और दुसरा मधुबन प्रखंड के चैनपुर गांव के रहने वाले भरत साह का 13 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार 0है।
जिला आपदा अधिकारी मोनू कुमार ने बताया कि जिले के मधुबन और बंजरिया प्रखंड में आकाशीय बिजली से दो लोगों की मौत की सूचना मिली है।दोनों क्षेत्र के अंचल अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया है।पोस्टमार्टम के बाद आपदा राहत कोष से पीड़ित परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिहार में मानसून सक्रिय हो गया है। अगले चार पांच दिनों तक जिले में मेघ गर्जन और वज्रपात के साथ बारिश होने का अनुमान है,ऐसे में आमलोगो को सुरक्षित और सतर्क रहने को कहा गया है।
