आईएनडीआईए गठबंधन में कांग्रेस की रुचि नहीं: CM नीतीश

पटना- 02 नवम्बर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) की भाजपा हटाओ-देश बचाओ रैली को संबोधित करते हुए गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को हटाने के लिए भले भी विपक्षी दलों का गठबंधन आईएनडीआईए बन गया है लेकिन कांग्रेस की फिलहाल इसमें ज्यादा रुचि नहीं रह गयी है।

नीतीश ने कहा कि अभी पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। कांग्रेस पार्टी उसी चुनाव में व्यस्त है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद फिर से सबको बुलाया जाएगा। केंद्र की मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार में जो लोग हैं उन्हें आजादी से कोई लेना-देना नहीं है। ये लोग राष्ट्रपिता बापू को भुलवाना चाहते हैं। इसलिए हमने सभी विपक्षी दलों को एकजुट होने का आह्वान किया। सबसे अनुरोध किया कि जो देश का इतिहास को बदलने में लगे हैं उनके खिलाफ एक हों। इसी के बाद पटना और अन्य जगहों पर बैठक हुई और आईएनडीआईए का गठन हुआ लेकिन कांग्रेस का फिलहाल पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव पर ध्यान है। यही वजह है कि आईएनडीआईए की कोई गतिविधि फिलहाल नहीं हो रही है।

नीतीश ने कहा कि तीन दिसम्बर को आने वाले विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद फिर से कांग्रेस सहित अन्य दलों के साथ बैठक की जाएगी। साथ ही अगले लोकसभा चुनाव के लिए कैसे गठबंधन को एकजुट होकर आगे बढ़े उस पर चर्चा होगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!