असम सरकार प्रत्येक माह पेंशन पर खर्च करती 1700 करोड़ रूपये: CM सरमा

गुवाहाटी- 26 फरवरी। मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि असम सरकार प्रत्येक वर्ष कर्मचारियों को पेंशन देने पर 1700 करोड़ रुपए खर्च करती है। यदि पेंशन की व्यवस्था जारी रही तो अगले 5 साल में राज्य की अर्थव्यवस्था धराशाई हो जाएगी।

मुख्यमंत्री आज असम विधानसभा के चालू बजट सत्र में बोल रहे थे। विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच मुख्यमंत्री ने कहा कि असम सरकार का वेतन पर प्रत्येक माह 2800 करोड़ रुपए खर्च है। यदि सरकार पेंशन योजना जारी रखती है तो अगले 5 साल में वेतन की राशि से अधिक पेंशन की राशि हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार एनपीएस योजना पर कार्य कर रही है।

उन्होंने कहा कि एनपीएस योजना के जरिए वही रुपया बैंकों में रख दिया जाएगा, जिससे कर्मचारियों को सुविधाएं दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके कहने का मतलब यह नहीं है कि राज्य की अर्थव्यवस्था खराब है, लेकिन यदि इसी प्रकार पेंशन की राशि बढ़ती रही तो राज्य की अर्थव्यवस्था कहीं की नहीं रहेगी।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rashifal

error: Content is protected !!