मुरादाबाद- 09 जनवरी। मुरादाबाद के थाना भोजपुर क्षेत्र में सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो यूट्यूब चैनल वायरल करने के आरोप हास्य कलाकार समेत चार के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। हास्य कलाकार उस्मान भारती का नाम भी शामिल है। मामला मुरादाबाद के भोजपुर थाने में दर्ज किया गया है।
थाना भोजपुर प्रभारी अफजाल अहमद ने बताया कि आरोपित भोजपुर निवासी हास्य कलाकार उस्मान भारती व उसके तीन साथियों के द्वारा करीब डेढ़ मिनट का अश्लील वीडियो एक यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था। चारों आरोपित एक आपत्तिजनक गाने पर अश्लील इशारे करते दिख रहे हैं। एक व्यक्ति ने इस वीडियो को मुरादाबाद पुलिस के ट्विटर हैंडल पर टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। जिसके बाद मुरादाबाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। भोजपुर थाने पर यह मामला एसआई अफजल अहमद की ओर से उस्मान भारती और 3 अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
