[the_ad id='16714']

अयोध्या एयरपोर्ट का नाम बदल गया, अब कहलायेगा महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम, 30 दिसंबर को पीएम करेंगे उद्घाटन

नई दिल्ली- 29 दिसंबर। रेलवे स्टेशन के बाद अब अयोध्या एयरपोर्ट का नाम भी बदल दिया गया है। इसका नाम बदलकर महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरोपर्ट अयोध्या धाम कर दिया गया है। अभी इस हवाई अड्डे को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार, 30 दिसंबर को इसका उद्घाटन करेंगे।

सूत्रों ने गुरुवार को दी जानकारी में बताया कि अब अयोध्या एयरपोर्ट का नया नाम ‘महर्षि वाल्मीकि अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अयोध्या धाम’ रख दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 दिसंबर को नवनिर्मित अयोध्या हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। फिलहाल इस हवाई अड्डे को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट कहा जाता है। इससे एक दिन पहले अयोध्या जंक्शन का नाम बदलकर अयोध्या धाम जंक्शन किया गया था।

अयोध्या इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्घाटन होने के बाद 30 दिसंबर, 2023 को सबसे पहले इंडिगो एयरलाइंस अपना फ्लाइट उतारेगी। इसके बाद छह जनवरी, 2024 से इस एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू हो जाएगा और यात्री महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतर सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि अयोध्या के अत्याधुनिक हवाई अड्डे का पहला चरण 1,450 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से विकसित किया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन का क्षेत्रफल 6500 वर्गमीटर होगा, जो सालाना करीब 10 लाख यात्रियों की सेवा करने के लिए तैयार रहेगा। इस टर्मिनल भवन के अंदरूनी हिस्सों को भगवान श्रीराम के जीवन को दर्शाते हुए स्थानीय कला,चित्रों और भित्ति चित्रों से सजाया गया है।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!