वाशिंगटन- 30 अगस्त। पाकिस्तान में संसदीय चुनाव समय पर होना अब पूरी दुनिया के लिए चर्चा का विषय हो गया है। बुधवार को अमेरिका की कार्यवाहक उप विदेश मंत्री विक्टोरिया नूलैंड ने पाकिस्तान की कार्यवाहक सरकार के विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से वहां समय पर, स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने की बात कही है।
पाकिस्तान में इमरान खान को पद से हटाकर विपक्षी दलों ने मिलकर शहबाज शरीफ की अगुवाई में सरकार बनाई थी। बीते दिनों शहबाज सरकार ने पदभार छोड़कर कार्यवाहक सरकार को देश की कमान सौंपी है। कार्यवाहक सरकार की देखरेख में ही अमेरिका में चुनाव होने हैं। माना जा रहा है कि नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान में अगले साल तक चुनाव में देरी की संभावना है। अमेरिका लगातार पाकिस्तान में समय पर चुनाव कराने पर जोर दे रहा है।
बुधवार को अमेरिका ने एक बार फिर पाकिस्तान में समय पर चुनाव कराने की बात दोहराई। अमेरिका की कार्यवाहक उप विदेश मंत्री और राजनीतिक मामलों की अवर सचिव विक्टोरिया नूलैंड ने बुधवार को पाकिस्तानी विदेश मंत्री जलील अब्बास जिलानी से बातकर उनकी नियुक्ति पर बधाई दी। उन्होंने पाकिस्तान की आर्थिक स्थिरता, समृद्धि और आईएमएफ के साथ निरंतर जुड़ाव सहित आपसी चिंता के मुद्दों पर अमेरिका-पाकिस्तान साझेदारी को व्यापक और गहरा करने पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कानूनों और संविधान के अनुरूप समय पर, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने पर जोर दिया।