अमृत भारत ट्रेन में यात्रियों को नहीं लगेंगे झटके, बचाव के लिए कंपन रोधी उपाय

वाराणसी- 28 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 जनवरी को रामनगरी अयोध्या से अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 02 अमृत भारत ट्रेन एवं 06 वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शुभारंभ करेंगे। इसमें एक दरभंगा-अयोध्या-आनंद विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस तथा दूसरा मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनस (बेंगलुरु) अमृत भारत एक्सप्रेस शामिल हैं । प्रधानमंत्री जिस विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 02 अमृत भारत ट्रेन को रवाना करेंगे। उसकी खासियत है इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को झटका नही लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी के ‘मेक इन इंडिया‘ और ‘आत्मनिर्भर भारत‘ की संकल्पना को साकार करते हुए भारतीय रेलवे ने वंदे भारत की तर्ज पर आमलोगों के लिए शयनयान श्रेणी एवं सामान्य श्रेणी युक्त आकर्षक एरोडाइनमिक डिजाइन,बेहतरीन आंतरिक साज-सज्जा,अत्याधुनिक सुविधाएं,आरामदायक यात्रा, संरक्षित सफर के मापदण्डों के साथ एलएचबी कोच युक्त पुश ,पुल रेक के साथ अमृत भारत ट्रेन का निर्माण किया है ।

पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल के अनुसार अमृत भारत ट्रेन एरोडाइनमिक डिजाइन के साथ डल्ब्लूएची 5 लोकोमोटिव से युक्त पुश-पुल ऑपरेशन के लिए अंत की दीवारों पर एमयू नियंत्रण युग्मक की विशेषताओं के साथ 130 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड से परिचालित की जा सकती है । अमृत भारत ट्रेन में झटके से बचाव के लिए कंपन विरोधी उपायों, अर्ध स्थायी युग्मक,सील किए गए वेस्टिव्यूल गैंगवे, बहिर्वेधी के साथ एसीपी पैनलिंग की व्यवस्था की गयी है। इसके साथ ही यह ट्रेन गार्ड रूम में मॉनिटर के साथ लगेज रूम में सीसीटीवी, दिव्यांग व्यक्ति के लिए रैंप,अभिनव बाहरी रंग योजना, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि विशेषताओं से युक्त है ।

अमृत भारत ट्रेन के अंदरूनी हिस्से को भी विशेष रूप से तैयार किया गया है जिनमें फोल्डेबल स्नैक टेबल, उपयुक्त धारक के साथ मोबाइल चार्जर,फोल्डेबल बोतल धारक, सौंदर्य की दृष्टि से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया सीट और बर्थ, बेहतर सामान रैक, एरोसोल आधारित अग्निश्मन प्रणाली,रेडियम रोशनी फर्श पट्टी,एफडीबी एक तरफ स्थानंतरित किया गया और खुलने योग्य दर्पण फ्रेम के पीछे रखा गया, सुरक्षित यात्रा के लिए सीसीटीवी से निगरानी,स्टैंडअलोन यात्री घोषणा और सार्वजनिक सूचना प्रणाली,गार्ड द्वारा संचालित पीए सिस्टम, बेहतर और सौंदर्यपूर्ण मनभावन प्रकाश व्यवस्था आदि सुविधाएं प्रदान की गयी हैं। ट्रेन में उन्नत शौचालय की व्यवस्था की गयी है जो सुखद रंग सम्मिश्रण के साथ सौंदर्यपूर्ण रूप से मनभावन और सुविधापूर्ण रूप से डिजाइन किया गया है।

शौचालय,इलेक्ट्रोवायवीय दबाव युक्त फ्लशिंग सिस्टम के साथ तीन भारतीय एवं एक पश्चिमी शैली के शौचालय एससीएन में एक दिव्यांगजन शौचालय,स्वचालित स्वच्छता गंध नियंत्रण प्रणाली,शौचालय के अंदर मोबाइल धारक, स्वचालित साबुन डिस्पेंसर,बेहतर एलईडी लाइट फिटिंग आदि विशेषताओं से युक्त है ।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!