लखनऊ- 18 जून। टिम्बर क्रिकेट ट्राफी के अंतर्गत चल रही लीग प्रतियोगिता में ध्रुव एकेडमी ने कूह को आठ विकेट से हरा दिया। इस मैच में ध्रुव के बल्लेबाज अभिषेक कौशल ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 37 बाल में 70 रन बनाये।
कूह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 168 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज वैभव ने 37 रन का योगदान दिया। वहीं ऋतुराज सिंह ने 48 रन बनाये, जबकि आदित्य प्रताप सिंह 18 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गये। बंटी बिंद ने 20 रन का योगदान दिया, वहीं ध्रुव एकेडमी की टीम ने मात्र दो विकेट गंवाकर 172 रन बना लिए और आठ विकेट से मैच को जीत लिया। अभिषेक कौशल ने नौ चौका और दो छक्का की मदद से 37 बाल पर 70 रन बनाये और अंत तक क्रीज पर जमे रहे। वहीं प्रशांत ने 27 बाल पर 43 रन का योगदान दिया, जबकि सलामी बल्लेबाज निखिल ने 26 रन बनाए।
