अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के खिलाफ शिक्षकों में आक्रोश, आदेश की जलायी प्रति, कहा-अब नही सहेंगे अपमान

मधुबनी-05 फरवरी। संयुक्त शिक्षा मोर्चा के बैनर तले सोमवार को जयनगर संसाधन केंद्र पर शिक्षकों ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के.के पाठक के आदेश के प्रति को जलाया। शिक्षक धनिक लाल यादव के नेतृत्व में शिक्षक पाण्डव यादव,विनोद यादव,अंकित यादव,मो.खालीक, मनोज कुमार,रौशन कुमार,प्रमोद कुमार यादव,राम विनोद यादव एवं अखिलेश कुमार शामिल हैं।

लदनियां प्रखंड के प्रखंड शिक्षा कार्यालय पर अमलेश कुमार रंजन के नेतृत्व शिक्षक प्रकाश कुमार सुमन,परमेश्वर यादव,सत्य नारायण कामत,राजदेव यादव,आशिश चंद्र झा,हर्ष नारायण सुमन,वीणा पंडित,वीणा कुमारी सिन्हा,संगीता,देव कुमारी एवं अर्चना कुमारी समेत अन्य मौजूद थे।

घोघरडीहा में बिहार शिक्षक एकता मंच के आह्वान पर सोमवार को घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय के थाना चैक पर प्रखंड के सैंकड़ों शिक्षकों ने सक्षमता परीक्षा कमिटी के रिपोर्ट की प्रति को जलाकर सरकार के शिक्षक विरोधी नीति का खुलकर विरोध किया। शिक्षकों ने सर्वसम्मति से सक्षमता परीक्षा का बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया। कार्यक्रम में जितेंद्र झा लक्ष्मी नारायण ठाकुर,अमरेंद्र कुमार प्रमोद कुमार, गोपल राय,ओम प्रकाश उमेश, शिक्षक नेता सुरेंद्र यादव, नवीन कुमार यादव, नीलाम्बर प्रसाद,अर्जुन चोधरी, यदुवंश यादव, विजय मंडल, कृष्णकांत झा, अशोक प्रसाद,मिथिलेश कुमार,उमेश कुमार यादव, जय प्रकाश, राजेश ठाकुर,अरुण कुमार, रमेश कुमार, संजय कुमार, विवेक कुमार,उमेश कुमार साह,नरेंद्र कुमार,जय प्रकाश यादव,जितेंद्र ठाकुर, चंदेश्वर साह,शिवलाल यादव,अमरनाथ मंडल कृष्णचंद्र,जवाहर प्रसाद,सुनील कुमार यादव,लालेन्द्र प्रसाद राय,रणधीर कुमार सिंह,रामकुमार कामत,मंगनू कुमार राम,रंजीत कुमार,रंजीत कुमार पासवान,अली हसन सहित सैकड़ों शिक्षकों ने रोष जताया। तथा तथा षिक्षकों ने कहा कि अब हम लोग अपमान नही सहेंगे।

lakshyatak
Author: lakshyatak

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!